ZIndagi Ki Kalam Se
The book consists of poems written by four different authors in various genre such as social,
romance, inspiration and philosophical. The poems touch the various colours of life and presents a panormic view. ज़िंदगी हमारे जीवन में न जाने क्या क्या लिखती है! कभी यह खुशी के मोती चुनचुनकर उससे माला पिरोती है तो कभी दुःख के अथाह सागर में हमें पटक देती है| कभी यह हमें जुम्बिश के झूले में झुलाती है तो कभी अँधेरे रास्तों पर ले जाती है| ज़िंदगी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती ‘ज़िंदगी के कलम से ‘ नामक यह कविता संग्रह चार कवियों ने संवारी है| इस संग्रह की कविताओं से आप कहीं न कहीं खुद जुड़ता हुआ महसूस करेंगे..
Buy This Book From
Leave a Reply